विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि स्वरोजगार ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी अशफाक अहमद ने कहा स्वरोजगार से बेरोजगारी पर अकुंश लगाया जा सकता है
मान्धाता (सूरेस यादव): मान्धाता ब्लाक में आज औद्यौगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। जनपद प्रतापगढ़ में वृहद स्तर पर प्राप्त निवेशों की वो ग्राउंड ब्रकिंग सिरेमनी कार्यकरम के संयोजक ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और प्रमुख अतिथि विधायक जीतलाल पटेल थे। विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि जिले में स्वरोजगार और औद्यौगिक विकास के ग्राफ में जोरदार वृद्धि हुई है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि जिले के प्रति औद्यौगिक क्षेत्र में निवेश करने वालों का विश्वास बढ़ा है। और आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के क्षेत्र में लोग आगे आ रहे हैं इससे बेरोजगारी कम होगी और ग्रामीणों में स्वरोजगार को लेकर उत्साह है। जिला उद्योग प्रोत्यसाहन तथा उद्दमिता विकास केन्द्र के इस कार्यक्रम में बीडीओ राजेन्द्र पांडेय के साथ साथ ब्लाक के अधिकारी और आजीविका मिशन की समूह सखी भारी संख्या में उपसिथत थी।