नई दिल्ली: दिल्ली की तीन सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में किसानों की मौत का सिलसिला जारी है। जानकारी के मुताबिक, टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा के जींद के रहने वाले एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। टिकरी बॉर्डर पर 52 वर्षीय एक किसान ने बीती रात फांसी लगा ली। किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

