असम : सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद् के अध्यक्ष श्री शंकर सिंह और बरपेटा जिला समिति अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा संगठन के महिला सदस्य मनीषा कुमारी , कृष्णा पांडेय, जयचंद कामत ने जनता दल यूनाइटेड के सचिव असम प्रभारी के माध्यम से बिहार के मुख्य मंत्री को ज्ञापन दे कर बिहार वासी रामकुमार को सहीसलामत रिहा कराने के लिए गुहार लगाई ।

ज्ञात हो कि रामकुमार को अरुणाचल से उल्फा और उनके सहयोगी उग्रपंथी दल करीब 45 दिन से अगवा कर बंदी बना 15 करोड़ की डिमांड की है। जिससे पुरे नार्थईस्ट में डर का माहौल बना हुवा है।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

