किसी भी देश की पहचान वहां के रूपये से होती है. जिस देश की करेंसी जितनी मजबूत होती है, उस देश का प्रभुत्व ग्लोबल मार्केट में उतना ही ज्यादा माना जाता है. दुनिया का सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था और बड़ा देश अमेरिका है. मगर, क्या आप जानते हैं कि विश्व में सबसे मजबूत करेंसी अमेरिका की नहीं है. फोर्ब्स की सूची के अनुसार, दुनिया की मजबूत करेंसी कुवैती दिनार (Kuwaiti Dinar) है. जबकि, अमेरिका का डॉलर (US Dollar)इस सूची में दसवें स्थान पर है. मजबूत करेंसी में की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बहरीन का दीनार और तीसरे स्थान पर ओमानी का रियाल है. बता दें कि कुवैती की करेंसी दिनार को 1960 में पेश किया गया था. हाल के वर्षों में ये लगातार दुनिया की सबसे मूल्यवान मुद्रा के रूप में स्थान बनाये हुए हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य पूर्व देश के तेल भंडार, कर-मुक्त प्रणाली और आर्थिक स्थिरता के कारण मुद्रा की उच्च मांग रही है. आज की विनिमय दर के अनुसार, एक कुवैती दिनार की कीमत ₹270.10 है.
world strongest currency is kuwaiti dinar us dollar is on tenth place indian rupees place in forbes list
Sunil Kumar Dhangadamajhi
http://yadunewsnation.in
𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com