स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस

जमशेदपुर। स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान द्वारा मित्र मंडल स्कूल परिसर में युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था द्वारा पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिता के विजयी युवाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए छत पर बागवानी के लिए कुमारी अंशिका का चयन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज गोलमुरी के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ त्रिपुरा झा, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार, ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह शामिल थे। समारोह की अध्यक्षता हरिवल्लभ सिंह आरसी ने किया। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख अखिलेश चौधरी भी मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार ने किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in