weather today cyclone michaung effect in jharkhand bihar tamil nadu imd alert heavy rain and storm tracker barish kab rukegi zzz

बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा

चेन्नई में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और कई घरों और अपार्टमेंट में भी पानी भर गया है. पानी भर जाने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नगर निगम घरों से पानी निकालने में जुटा है, लेकिन भारी बारिश चुनौती बनी हुई है. चक्रवाती तूफान Michaung की वजह से चेन्नई के मरीना बीच पर हाई टाइड उठ रहे हैं, जिनका रविवार को पर्यटकों ने मजा भी लिया, लेकिन बाद में बारिश परेशानी का सबब बन गई. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस तूफान का असर 9 से 10 दिसंबर तक आंशिक रूप से रहेगा फिर मौसम साफ हो जाएगा.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in