मैनपुर/देवभोग: छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय नवसुत्रीय मांगे को लेकर तहसील देवभोग एवं मैनपुर तहसील के पटवारियों के द्वारा संयुक्त रूप से 14 दिसंबर से साप्तहिक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है, कृषकों को अपने कार्यों को लेकर भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है, आपको बता दें की देवभोग एवं मैनपुर ब्लॉक के पटवारी द्वारा अपनी मांगे को पूरी होने तक, हड़ताल पर रहने की बात कही है। जब तक देवभोग व मैनपुर ब्लॉक के राजस्व पटवारियों की मांगे पूरी नही हो जाती, तब – तक क्षेत्र के किसानों, विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को समस्यायों का सामना करना पड़ेगा।

धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पर बैठे राजस्व पटवारी –
प्रथम चरण – 01.12.2020
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में
द्वितीय चरण – 02.12.2020 से 13.12.2020
काली पट्टी लगाकर कार्य
तृतीय चरण 14.12.2020
अनिश्चित कालीन हड़ताल
राजस्व पटवारियों की 9 प्रमुख मांगे निम्नलिखित है –
( 1 ) भुइँया की समस्या दूर करते हुए संसाधन की मांग |
( 2 ) वरिष्ठता के आधार पर जिनकी उम्र 45 वर्ष या सेवाकाल 20 वर्ष से अधिक हो चुका हो ऐसे पटवारियों को राजस्व निरीक्षण पद पर सीधे पदोन्नत किया जावे | राजस्व निरीक्षण के कुल पदों का 50 प्रतिशत पद वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत दिया जावे |
( 3 ) शासन को स्पष्ट निर्देश जारी हो जब तक विभागीय जांच पूर्ण न हो तब – तक किसी भी पटवारी पर प्रारम्भिक एफ.आई.आर. दर्ज न हो |
( 4 ) महंगाई को देखते हुए फिक्स टी.ए. 1000 रू. प्रति माह किया जावे |
( 5 ) स्टेशनरी भत्ता 1000 रू. प्रति माह किया जावें और इसे प्रतिवर्ष बढ़ाया जाये | साथ ही पटवारियों को अपने कार्य संपादन करने के लिए कार्यलय के लिए किराया भुगतान हो |
( 6 ) नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को नक्सल भत्ता प्रदान किए जावे ।

( 7 ) मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।
( 8 ) अतिरिक्त हलके के प्रभार के लिए पटवारियों के मूल वेतन का 50% राशि दिये जावें ।
( 9 ) वेतन विसंगती दूर किया जावें।
इस अनिश्चित कालीन हड़ताल में श्री भुवन लाल यदु , भानुप्रताप सोरी, हेमेंद्र सिन्हा ,नारायण सिंह सोम, तिलक सिंह, बेलार खान, प्रदीप कुंजाम, ओमप्रकाश ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर , नीलकंठ बघेल , खिरलाल ध्रुव, पुरुषोत्तम सोरी , रमुला नेताम , देवंती ध्रुव , बनिता मरकाम, दीपमाला ठाकुर, उर्मिला ठाकुर एवं पूरे पटवारी संघ उपस्थित।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

