असम: वेस्ट कार्बी आंगलोंग के खेरोनी थाना अंतर्गत बोगरीघाट गॉव में जंगली हाथी का झुण्ड रात को करीब सौ से ज्यादा पुरे गॉव में रोजना की तरह चारो तरफ फ़ैल गया । गॉव में शादी के माहौल के साथ भोजपुरी रीतिरिवाज का “पीड़िया’ नाम का पर्व के चलते सारे लोग जगे हुवे थे तभी करीब एक बजे रात को लालबाबू चौहान के धान के कटे खेत में दो हाथी बिजली के तार में लगने के कारण मृत्य और कई हाथी का पास में ही चिंघड़ने/ गरजने का खबर लगने के साथ ही सैकड़ो लोग पहुचे । बाद में कुछ जंगली हाथी वहां से लोगो के शोरगुल के बाद धीरे धीरे गन्ना के खेती में चली गयी। वनविभाग और बिजली विभाग के कर्मचारी को फोन से खबर दे कर गॉव वाले ने बुलाया । सुबह होते ही वनविभाग ने पुलिस और गॉव सुरक्षा वाहिनी के सहयोग से दोनों हाथी को वही जेसीबी से जमीन खोद कर दफना दिया।

ज्ञात हो की अभी भी सैकड़ो हाथी बोगरीघाट गन्ने के खेती में दिन रात रह रही है पर वनविभाग इस क्षेत्र से हाथी को खदेड़ने में बिफल और किसान लाचार है।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

