असम: आज कई महीने से वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिला के खेरोनी क्षेत्र में करीब 150 से ज्यादा जंगली हाथी के गलियारे से लोग परशान रहने के बाद भी वन विभाग जंगली हाथीयो को खेदने में असफल है तथा इससे किसानों की खेती, जान माल, घर की सुरक्षा या मुवावजा के लिए किसी प्रकार का प्रबन्ध सरकार के तरफ से भी पहल नही ।

इस क्षेत्र के लोग रात तो रात दिन में भी एक गांव से दूसरे गांव में जाने से डरने लगे है कभी कभी तो पालतू हाथी की तरह जंगली हाथी रास्ते पर सीधे चलने लगती है लोगो के शोरगुल, बम पटाखे बजाने के बाद गन्ना खेती में चली जाती है।

वही दो जंगली हाथी कई दिनों से अपने में लड़ते लड़ते खेती से रास्ते पे आ जाती है जो लोग देखने और खेदड़ने के लिए भीड़ लगा देते है ऐसा मालूम चल रहा है कि काजीरंगा पार्क में जिस तरह लोग जंगली जानवर देखने जाते थे अब यही आएंगे ।

असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

