नई दिल्ली: दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। कड़ाके की ठंड में सड़क पर रात बिताने को मजबूर किसान कई मुसिबतों का सामना करने के बावजूद भी अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं। इस बीच सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे एक किसान की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गोहना के रहने वाले 32 वर्षीय अजय मोर की ठंड लगने की वजह से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अजय मोर का शव ट्रैक्टर की ट्रॉली से मिला है।
अजय मोर की मौत की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है। उनके परिवार में तीन बच्चे और उनकी पत्नी है, जो इस काफी सदमे में हैं। सोनीपत के डीएम ने अजय मोर के शव का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि अजय मोर अपने घर में अकेले खेती करने वाले थे। कृषि कानून के खिलाफ वो पिछले 10 दिनों से अपने गांववालों के साथ सिंघु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन में शामिल थे बताया जा रहा है कि अजय मोर ट्रैक्टर की ट्रॉली में सोकर ही अपनी रात बिताते थे। कड़ाके की ठंड होने की वजह से उनकी मौत हो गई।

