खेरोनी (असम) : पश्चिम कार्वि आंगलंग जिला के खेरोनी बन बिभाग के अंतर्गत सभी गाँवों मे हाथियो का तानडव इश कदर बढ़ चुका है कि लोगो को घर से निकलना मुस्किल ही नहीं बल्कि जान का खतरा भी हो चुका है। वही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग आम आदमी के जान माल तथा उनके घर को बचाने मे असफल दिखाई दे रहे है ।

पुराना बश्ति, माझ गाँव, दास बश्ति, बोगरीघाट, चेंगचेंगबिल, प्रिलू, फेलंगपि, मेमारु, हवाईपुर में लगातार कई महीनो से हाथियों का कहर इस कदर बढ़ गया हैं कि किसान तबाह है। हजारो बीघा गन्ना, धान की खेती नस्ट होने के बाद भी सरकार हाथियों से किसानों का खेती बचाने के लिए किसी प्रकार का प्रबंध नही कर रही है। जंगली हाथी कई लोग का घर भी तोड़ डाली है वही लोग अपने तथा अपने जान माल की सुरक्षा के लिए बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं तभी सरकार या फोरेस्ट डिपार्टमेंट जंगली हाथीयो को खेदाने के लिए कोई कदम नही उठाती है।
खेरनी से सत्येन्द्र चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation

