गरियाबंद: जिला गरियाबंद में विगत दिनों जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन फिंगेश्वर वि.खं.के शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में चार दिवसीय जिला स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारियों के द्वारा संचालित हुआ, जिसमें वि.खं. गरियाबंद, फिगेश्वर के साथ ही साथ छुरा वि.खं.के शास.उच्च.मा. विद्यालय मुरमुरा के आठ छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें रोवर प्रमुख टाकेश ध्रुव सहायक प्रमुख डिगेश सेन, दुर्गेश कुमार, रेंजर कु.टिकेश्वरी साहू कु.पुनम साहू कु.खुशबु साहू कु.ओमेंश्वरी साहू कु.झामेश्वरी साहू ने

स्काउट गाइड के प्रभारी शिक्षक श्री हिरऊ राम साहू के मार्गनिर्देशन में जिला स्तरीय स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर में भाग लिया एवं सफलता प्राप्त की, इस अवसर पर मुरमुरा विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एल साहू, श्री टी आर साहू, श्री डीपी शर्मा, श्री पीआर यादव, आरके यादव, पीएस नागेश, नागेश मैम, श्रीमती भावना शर्मा, तृप्ता जोशी, श्री एमडी साहू, श्री खिलेश साहू, श्री कुलदीप भारती, श्री आईएल साहू श्री मनोज सेन, श्री चित्रसेन ध्रुव ने बधाई देते हुए इनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गरियाबंद ब्योरो चीफ तुलसी राम नागेशकी रिपोर्ट Yadu News Nation

