नई दिल्ली: संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब अंबेडकर का निधन उनके आवास पर हुआ था। आज देशभर में भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस दिन को देश में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। महापरिनिर्वाण दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के साथ एक कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजिल अर्पित की।

