रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में के लिए कई एक्ट्रेसेस से संपर्क किया गया है, लेकिन मैडम सर फेम भाविका शर्मा रोल में ज्यादा फिट बैठ रही है. लीप के बाद शो की अंतिम स्टार कास्ट जल्द ही तय होने की उम्मीद है. हालांकि इसपर कुछ फाइनल नहीं हुआ है. बीते दिनों खबरें आ रही थी कि उल्का गुप्ता बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कहा, मैं गुम है किसी के प्यार में के निर्माता से मिली हूं, लेकिन वास्तव में अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं कर सकती हूं. मैं अभी उनसे मिली हूं, बस इतना ही. उनकी ओर से मुझसे संपर्क किया गया है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि मुझे यह मिल सकता है और मैं लीड रोल में नजर आ सकती हूं.