तमिल और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आर माधवन आज पूरे 53 साल के हो गए हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. थ्री ईडियट्स में एक्टर ने फरहान बनकर घर-घर पहचान बना ली. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर माधवन का असली नाम रंगनाथन माधवन है. एक्टर उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बिना गॉडफादर के अपने दम पर ये मुकाम हासिल की है.
सेना में भर्ती होना चाहते थे आर माधवन
माधवन के पिता एक मध्यमवर्गीय टाटा स्टील कर्मचारी थे और मां एक बैंक प्रबंधक थीं. मैडी का जन्म जमशेदपुर में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनका पालन-पोषण बिहार में हुआ था. माधवन एक मेहनती और समर्पित एनसीसी कैडेट थे, जो सेना में शामिल होने के इच्छुक थे. वह ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए इंग्लैंड भी गए. हालांकि, उम्र की वजह से वो शामिल नहीं हो पाये थे.
हॉटेस्ट वेजिटेरियन का खिताब जीत चुके हैं आर माधवन
माधवन एक प्राउड शाकाहारी हैं और उन्हें 2006 के एक सर्वेक्षण में PETA द्वारा ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन’ के रूप में चुना गया था. हालांकि, वह हमेशा से पशु अधिकारों के हिमायती रहे हैं. वास्तव में, मैडी अपनी फिल्म की शुरुआत के ठीक बाद पेटा में शामिल हो गए. माधवन और उनका परिवार PETA के अधिकांश कार्यों में काफी एक्टिव रहा है.
आर माधवन के करियर के बारे में
आर माधवन ने जी टीवी पर शो ‘बनेगी अपनी बात’ के साथ टेलीविजन पर शुरुआत की. अभिनेता ने अपनी सहपाठी सरिता बिरजे को लंबे समय तक डेट किया. दोनों ने 1999 में शादी की थी. इस कपल का एक बेटा वेदांत माधवन है, जो पेशे से तैराक है. फिल्म निर्माता मणिरत्नम ने आर. माधवन को 2000 में रोमांटिक ड्रामा अलाइपायुथे में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में ब्रेक दिया. अभिनेता को रहना है तेरे दिल में में मैडी से घर-घर पहचान मिली. फिल्म और उनके किरदार को दर्शक आज भी पसंद करते हैं. आर माधवन 1997 में हॉलीवुड प्रोडक्शन इन्फर्नो में एक भारतीय पुलिस वाले के रूप में दिखाई दिए. वह 3 इडियट्स, रंग दे बसंती में भी नजर आ चुके हैं.