परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी कुछ इस तरह हुई शुरू, इस फिल्म के सेट पर खाई जीने मरने की कसमें

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी इन-दिनों चर्चा में है. कपल को आये दिन एक साथ स्पॉट किया जाता है. हालांकि जब भी परी या फिर राघव से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है, तो दोनों शर्मा जाते हैं और कुछ भी कहने से बचते हैं. हालांकि आज ये लवबर्ड्स अपने रिश्ते को पूरी दुनिया के सामने ऑफिशियल करने के लिए तैयार हैं. जी हां आज दिल्ली में परी और राघव फैमिली और फ्रेंड्स के बीच सगाई करने वाले हैं. हालांकि बहुत लोगों को मन में ये ख्याल आता होगा कि आखिरकार परिणीति और राघव पहली बार मिले कब, दोनों के काम अलग-अलग है, तो ये लवस्टोरी कैसे शुरू हुई, आईये आपको बताते हैं.

परिणीति और राघव की मोस्ट अवेटेड लव स्टोरी यहां से हुई शुरू

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने यशराज फ़िल्म्स के लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इससे पहले वो यशराज के लिए बतौर पीआर काम करती थीं. अभिनेत्री बनने से पहले एक्ट्रेस यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकॉनिमिक्स और फ़ाइनांस का डिग्री कोर्स कर‌ रहीं थीं. इसी यूनिवर्सिटी में राघव चड्ढा भी पढ़ाई कर रहे थे. दोनों शुरुआत में एक दूसरे से मिले, फिर बात होते-होते दोनों की दोस्ती हो गई.

इस फिल्म के सेट पर दोनों ने खाई जीने मरने की कस्म

एबीपी की रिपोर्ट की मानें तो जब परी पिछले साल इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रहीं थी, तभी राघव सेट पर उनसे मिलने पहुंचे थे. ये बात कहीं भी बाहर लीक करने के लिए मना की गई थी. दोनों ने शूटिंग के बीच क्वॉलिटी टाइम बिताया और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि अभी तक न तो परिणीति ने न राघव चड्ढा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कूबुल किया है. हालांकि कपल को कई बार एक दूसरे के साथ डिनर और लंच डेट पर स्पॉट किया गया है. कपल को इसी महीने की शुरुआत में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 मैच देखते हुए देखा गया था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in