kranti prakash jha says audio series kisse aur kahani brought back memories of my college days t series new launch slt | ऑडियो-सीरीज ‘किस्से और कहानी’ ने मेरे कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर दिया

एक्टर, नरेटर के साथ-साथ क्रांति लेखक भी हैं, वे साफ शब्दों में कहते हैं कि उन्हें यह गुण उनके पिता की वजह से मिला है. वह राइटिंग को बहुत एन्जॉय करते हैं और उनकी प्लानिंग किताब लिखने की भी है. अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए क्रांति जानकारी देते हैं कि इस साल उनकी दो वेब सीरीज स्ट्रीम करने वाली है. बिंदिया और लाल बत्ती. लाल बत्ती बहुत ही खास है, क्योंकि इस वेब सीरीज ने उन्हें निर्देशक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका दिया है. एक्टर बनने के साथ ही उनकी ख्वाहिश प्रकाश झा के साथ काम करने की थी, काफी लम्बा समय लगा, लेकिन आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in