होजाई: असम राज्य के होजाई जिला के अंतर्गत दक्षिण जमुहांडल (मैनापुर) अस्थान पर सरकारी जमीन को अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। उक्त स्थान पर खनन कार्य में लिप्त होजाई जिला के पूर्व भाजपा जिला सभापति अर्जुन मजूमदार के साथ उसका भाई सेवक मजूमदार भी इस जमीन खनन कार्य में शामिल होने की आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है । साथ ही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि होजाई के विधायक शिलादित्य देव के छत्रछाया में यह खनन कार्य चलाया जा रहा है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rmgZD89a6js[/embedyt]
(Click here to see Video🖕)
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया की वन विभाग पूरी तरह खनन कार्य में शामिल है जिसके चलते कई एकड़ सरकारी जमीन को जेसीबी, डम्मपर लगाकर खनन किया जा रहा है। लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग को लिखित रूप से दिए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ना ही खनन कार्य को रोका गया और ना ही इन खनन कार्य करने वालों पर कोई कार्रवाई की गई। स्थानीय लोग यह भी आरोप लगा रहे थे कि वन विभाग की बड़े-बड़े वृक्षों को काटकर लकड़ी तस्करी की गई है पर वन विभाग इन भू माफियाओं पर आज तक कार्रवाई करने में असफल रही। उक्त इलाके के लोगों ने सरकार से कारवाही की मांग की है। सरकार जल्द से जल्द इन गैरकानूनी कार्य में लिप्त सभी आरोपियों के ऊपर कारवाही करे ।
होजाई से राजकुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation