रांची: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दुमका ट्रेजरी मामले में जमानत याचिका पर आज (शुक्रवार 6 नवंबर) सुनवाई है। रांची हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। इस मामले में शुक्रवार को जमानत मिलती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे।
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया है कि लालू प्रसाद यादव को दुमका ट्रेजरी मामले में अगर शुक्रवार को कोर्ट से जमानत मिलती है तो वह जेल से कुछ दिनों बाद बाहर आ जाएंगे।
लालू के वकील के मुताबिक, रांची हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। उनका केस हाई कोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध है। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। वकील ने बताया कि दुमका ट्रेजरी के मामले में 9 नवंबर को लालू प्रसाद यादव की आधी सजा पूरी हो जाएगी। त्योहारों को लेकर हाई कोर्ट में अवकाश को देखते हुए जमानत याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी।