Rajasthan Gang War: कोचिंग सेंटर में बेटी से मिलने गये शख्स की गैंग शूटआउट में मौत, संस्थान ने माफ की फीस

राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या का मामला इस समय सुर्खियों में है. गैंगस्टर राजू को उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस गैंग शूटआउट में एक और शख्स की मौत हुई. घटना स्थल पर मौजूद ताराचंद नामक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

बेटी से मिलने कोचिंग सेंटर गये थे ताराचंद, गोली लगने से गयी जान

ताराचंद की बेटी पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है और वह उससे मिलने वहां पहुंचे थे, लेकिन हमलावरों ने ताराचंद को भी ठेठ का साथी समझते हुए गोली मार दी.

कोचिंग सेंटर ने ताराचंद की बेटी की फीस माफ की

इस बीच खबर आ रही है कि गैंग शूटआउट में मारे गये ताराचंद की बेटी की फीस कोचिंग सेंटर ने माफ कर दी है. संस्थान की ओर से यह भी कहा गया कि अगर ताराचंद कदवासरा के परिवार का कोई और भी पढ़ना चाहता है, तो उससे भी फीस नहीं ली जाएगी. चचेरे भाई ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ताराचंद और वह बेटी से मिलने के लिए कोचिंग सेंटर गये थे. संस्थान के बाहर कार खड़ी कर बेटी से फोन पर बात कर रहे थे. कार से बाहर निकने के बाद हमने गोलियों की आवाज सुनी. उसके बाद देखा कि कुछ लोग हमारी ओर दौड़ रहे हैं. जबतक हम कुछ समझ पाते भाई ताराचंद को अपराधियों ने गोली मार दी.

गैंगस्टर राजू ठेठ हत्या मामले में 6 लोग गिरफ्तार

गैंगस्टर राजू ठेठ और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद की हत्या के मामले में सभी 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. ठेठ जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in