तेयुप अध्यक्ष अंकित जैन का जैन संस्कारक बनने पर सम्मान

कांटाबांजी (वर्धमान जैन): मुनि प्रशांत कुमार जी, मुनि कुमुद कुमार जी की प्रेरणा से तेयुप अध्यक्ष अंकित जैन ने जैन संस्कारक की डीग्री प्राप्त की । मुनि द्वय ने कहा – अंकित धर्मनिष्ठ , सक्रिय , ऊर्जावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता श्रावक है । कांटाबांजी से अब तक कोई भी जैन संस्कारक नही थे लेकिन अंकित ने पाठ्यक्रम को पूरा कर प्रायोगिक रूप से परीक्षा देकर यह डीग्री प्राप्त की। जैन संस्कारक बनना अपने आप में सौभाग्य है । इससे स्वयं के संस्कारों को पुष्ठ करने का मौका मिलता है। सामाजिक रीति-रिवाज , परम्परा को जैन संस्कार के अनुरूप पूर्ण करना जैनत्व का गौरव है । हमारे संस्कारों में संयम, सादगी का भाव होने से हमारा जीवन शालीन बनता है । जैन संस्कार विधि में अहिंसा को महत्व दिया गया। पारिवारिक एवं सामाजिक क्रिया- कलाप में मंगलभावों को महत्व दिया गया। व्यक्ति मंगल भावना से स्वयं को ऊर्जावान बनाएं । जैन संस्कार विधि से किए गए कार्य से व्यक्ति स्वयं को पापकर्म से बचा देता है।

 

अंकित जैन ने कहा- आचार्य श्री महाश्रमण जी की महर नजर एवं मुनि प्रशांत कुमार जी मुनि कुमुद कुमार जी की प्रेरणा से मैंने जैन संस्कारक की डीग्री प्राप्त की।मुनि द्वय ने मेरे जीवन को अध्यात्म से सिंचन किया जिससे मेरे जीवन में और विचारों में परिवर्तन आया । मेरा परम भाग्य मुझे संस्कारक बनने का गौरव प्राप्त हुआ । मेरे जीवन की अनमोल विरासत है जैन संस्कारक बनना । मीडिया प्रभारी अविनाश जैन ने बताया – तेरापंथी सभा मंत्री सुमीत जैन ने अंकित की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए साहित्य से सम्मान किया । सभा अध्यक्ष युवराज जैन ने अंगवस्त्र से सम्मान किया । तेयुप के मंत्री गौरव जैन, दीपक जैन , ऋषभ के जैन ने मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया । अभातेयुप शाखा प्रभारी गौतम जैन बेलपाडा ने साहित्य एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in