Project Cheetah: पीएम मोदी ने चीतों को किया आजाद, फिर क्लिक किए Photos

Project Cheetah

क्लिक किए चीता के फोटो

पीएम मोदी ने लिवर घुमाकर चीतों को केएनपी के स्पेशल विशेष बाड़े में छोड़ा. चीते धीरे-धीरे पिंजड़ों से बाहर आते गए और पीएम इस दौरान पेशेवर कैमरे से उनकी तस्वीरें लेते हुए भी दिखाई दिए. पीएम के साथ इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर थे.

Project Cheetah

हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया

भारत में चीतों को फिर से बसाने की परियोजना के तहत श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ. आज आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है.

Project Cheetah

भारत में 1947 में जंगल में बचे थे 3 चीते

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का भी धन्यवाद करता हूं जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में 1947 में तीन चीते जंगल में बचे थे, जिनका दुर्भाग्य से शिकार किया गया था.

Project Cheetah

कुनो राष्ट्रीय उद्यान में फिर से दौड़ेंगे चीता

पीएम मोदी ने कहा कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहां का घास के मैदान की पारिस्थितिकी सृदृढ़ होगी और जैव विविधता और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों पर चलते हुए भारत इन चीतों को बसाने की पूरी कोशिश कर रहा है, हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है.

Project Cheetah

चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का दिखाना होगा धैर्य

मोदी ने कहा कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं; कुनो राष्ट्रीय उद्यान को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in