on pm modi message to russia white house said putin is isolating himself from the international community ati | SCO Summit: PM मोदी के संदेश पर व्हाइट हाउस ने कहा

‘रूस के साथ व्यापार का समय नहीं’

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, “मुझे लगता है कि उज्बेकिस्तान में चीन और भारत दोनों के नेताओं द्वारा जो कुछ भी सुना वो इस बात को बताता है कि पुतिन यूक्रेन में जो कुछ भी कर रहे हैं उसके प्रति उनमे सहानुभूति नहीं हैं.” किर्बी ने कहा कि पुतिन केवल खुद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग कर रहे हैं. हमें नहीं लगता है कि जो वे यूक्रेन में कर रहे हैं उसके बाद अब रूस के साथ हमेशा की तरह कोई भी व्यापार करने का समय है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और चीन दोनों ने जो बताया वह दुनियाभर की चिंताओं को दर्शाता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in