पटना (रामजी प्रसाद): राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी अचानक 3:30 बजे कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर वहां उपस्थित राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी ने उनका स्वागत किया तथा वहां उपस्थित उदय नारायण चौधरी श्याम रजक शक्ति सिंह यादव ने भी लालू जी का स्वागत किया।

माननीय लालू जी उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के पर मंडल प्रभारी महासचिवो को जिसमें भाई अरुण के अलावा बल्ली यादव मदन शर्मा फैयाज आलम बारी-बारी से मुलाकात किया। उसके बाद पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

जिसमें आने वाले राष्ट्रीय खुला अधिवेशन की तैयारियों पर भी जायजा लिया। बाद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बुलावे पर पार्टी कार्यालय में आकर बैठक में हिस्सा लिया।

