कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत बुधवार को केरल दौरे के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ गए. शिवगिरि मठ में राहुल ने संन्यासियों से मुलाकात की और संत श्री नारायण गुरु के को श्रद्धांजलि दी. यात्रा सुबह साढ़े सात बजे नवैकुलम जंक्शन से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Kerala | Congress MP Rahul Gandhi begins the eighth day of the party's #BharatJodoYatra from Navayikkulam, Thiruvananthapuram pic.twitter.com/sqbCtPaN7Y
— ANI (@ANI) September 14, 2022
भाजपा पर अशांति फैलाने का लगाया आरोप
तिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन गुजारने के बाद कांग्रेस नेता बुधवार को यात्रा के तहत कोल्लम जिले में पहुंचेंगे. राहुल ने तिरुवनंतपुरम में कल्लम्बलम जंक्शन पर मंगलवार को उस दिन की यात्रा का समापन होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया था कि कैसे खुद को हिंदुओं की प्रतिनिधि बताने वाली पार्टी देश में ‘अशांति’ फैला रही है, जबकि हिंदुत्व में सबसे पहले ‘ओम शांति’ शब्द सिखाया जाता है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, “वे जहां भी जा रहे हैं, सद्भाव बिगाड़ रहे हैं, लोगों पर हमले कर रहे हैं और उन्हें विभाजित करने का काम रहे हैं.
150 दिन चलेगी राहुल गांधी की पदयात्रा
भारत जोड़ो यात्रा के केरल दौरे के तीसरे दिन हल्की बारिश हुई थी और अच्छी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था. राहुल के साथ लोगों ने यात्रा में बिना छाते के भाग लिया था. कांग्रेस की 150 दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी और यह 12 राज्यों तथा दो-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.
केरल की खराब सड़कों पर बिफरे राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल की खराब सड़कों को लेकर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केरल में सड़कों को खराब तरीके से डिजाइन किया गया है, यही वजह है कि राज्य में कई दुर्घटनाएं होती हैं और इसके परिणामस्वरूप लोगों की जान जाती है. राहुल ने कहा कि वह सड़कों के खराब डिजाइन के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) या केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को दोष नहीं दे रहे हैं बल्कि राज्य सरकार को सड़कों के डिजाइन को लेकर कुछ नियम बनाने की जरूरत है.
भाषा

