हजारों मगधा यादव समाज ने खाया एक साथ नवाखाई एवं किया एक दूसरे को नवाखाई जुहार
महासमुंद: मगधा यादव समाज ने नवाखाई स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा बागबाहरा कोमाखान कृषि उपज मंडी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया । सांस्कृति कार्यक्रम कलश यात्रा , राउत नाचा, महिलाओं की कुर्सी दौड़, छोटे छोटे बच्चो द्वारा डांस प्रतियोगिता, एवं 8 वी 10 वी,12 वी कक्षाओं में प्रवीण्य सूची पर आने वाले विद्यार्थियों को एवं अन्य गिविधियों खेल, संगीत, समाज सेवा में अग्रणी समाजसेवियों को शील्ड एवं मेडल से सम्मानित किया एवं मुख्य अतिथियो को सालश्रीफल से भेट किया ।

मुख्यअतिथि माननीय श्री द्वारिका प्रसाद यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन खलारी विधायक जी को खुमरी कौड़ी प्राकृतिक पुष्प से बने बड़ी माला पहना कर आतिस्बाजी डी जे डांस के साथ किया वेभ्य स्वागत। एवं सभी यादव समाज के लोग अपने इष्देव श्री कृष्ण भगवान की विधि वध पूजा अर्चना करके एक दूसरे से नवाखाई भेट घाट करके नवाखाई जुहार किया गया।

साल भर की पहली फसल धान काट करके जो अन्न होता है उसी अन्न को चूड़ा बनवाकर प्रसाद के रूप में एक साथ बैठकर खाया गया। मुख्य अतिथि द्वारिका प्रसाद यादव जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा अभी तो छत्तीसगढ़ में तीन यादव विधायक है, दिल्ली के पूरा सदन खाली है। यादवों की जनसंख्या कम है लोगो की सोच है। लेकिन छत्तीसगढ़ में यादवों की जनसंख्या किसी से कम नहीं है, अधिक संख्या है।

उन्होंने कहा कि कोई लड़का को परीक्षा पास नहीं होगा करके हम कहते है,तो पहले उसे प्रवेश पत्र तो दिया जाए फिर पता चलेगा कि लड़का पास होगा या फेल उसी तरह हम विधायक टिकट के लिए जाते है तो हमारे जनसख्या पूछते है ,पहले हमें टिकट तो दे, हमारी संख्या पता चल जाएगा। ओर बहुत सारे सामाजिक, आर्थिक विकास, राजनेतिक, शिक्षा खेल कूद समाज की एकता के विषय में कहा ।

साथ ही में विशिष्ट अतिथि चारगढ यादव समाज अध्यक्ष श्री केनूराम यादव जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज को एकता भाव में रखने के लिए शिक्षा की जरूरी है, क्योंकि शिक्षा के अभाव से समाज एकता होना असंभव है, एवं समाज में नशा मुक्त होनी चाहिए कई विषयों को लेकर कहा, सोचा नहीं था कि कोमाखान क्षेत्र में भी इतने मगधा यादव की संख्या है कहके कहा ।

नवाखाई स्नेह मिलन समारोह कोमाखान की रूप रेखा तेयार करने वाले समाज सेवी श्री राजेश यादव, श्री सरद कुमार हंस, श्री संतोष यादव, श्री हरिशंकर यादव, युवा ऊर्जावान समाज सेवी श्री दीपू यादव एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि माननीय श्री द्वारिका प्रसाद यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन खलारी विधायक, अध्यक्षता श्री सुन्दर यादव, विशिष्ट अतिथि, श्री रामसिंग यादव, श्री ऐसराम यादव, श्री पानसिंग यादव, अशोक यादव, श्री सोहन यादव, चारगढ़ मगधा यादव समाज अध्यक्ष श्री केनुराम यादव,

श्री हलधर यादव, श्री जयकुमार यादव, श्री केसरी खर्सेल, श्री उमेश यादव, श्री भुवने पूंजी, श्री अशोक ठेला, श्री हितेश बगरती, श्री कार्तिक यादव, श्री मनोहर यादव, श्री दौलत यदु, श्री भेयाराम यदु, श्री जोहन गुरुजी, श्री भरत लाल नियाल, श्री प्रशांत जाल, श्री बजरंगी यादव, श्री गिरवर यादव, श्री प्रदीप यादव, श्री संपत यादव, श्री देवेन्द्र यादव, सहित हजारों मगधा यादव समाज सेवी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

