प्रतापगढ (सुरेश यादव): समाजवादी पार्टी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र मे समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल सिंह द्वारा घर घर पहुंच रहा है। सदस्यता अभियान के पहले दिन से ही राहुल सिंह विश्वनाथ गंज विधानसभा मे लगातार जनता के बीच बने है और लोगो से संपर्क कर उनसे संवाद स्थापित कर समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे है। राहुल सिंह सपा मुखिया अखिलेश यादव के कार्यकाल मे हुए विकास कार्य और उनकी विकास योजनाओ को जन जन तक पहुंचा कर लोगो को समाजवादी पार्टी से जुडने के लिए प्रेरित कर रहे है। राहुल सिंह के साथ युवा वर्ग की एक टीम विश्वनाथ गंज विधानसभा के विभिन्न गांव मे घूम घूमकर लोगो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने का सराहनीय कार्य कर रही है। स्थानीय सपा नेता प्रेम यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल सिंह विधानसभा चुनाव के बाद लगातार विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र मे जनता के बीच बने हुए है और विश्वनाथ गंज विधानसभा मे समाजवादी पार्टी के आयोजित होने वाले सभी छोटे बड़े कार्यक्रम मे लगातार सहभागिता करते रहे है ।

