नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

पटना (रामजी प्रसाद): बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री का बयान “कहां है जंगलराज यहां जनता राज है” पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिहार राज्य का दुर्भाग्य है कि यहां के माननीय मुख्यमंत्री को जंगलराज और जनता राज में फर्क नजर नहीं आ रहा हैl

श्री सिन्हा ने कहा कि जब माननीय मुख्यमंत्री यह बयान दे रहे थे उसी समय पटना के मैनपुरा में स्वर्गीय सृजन राम के बेटे छोटू कुमार की निर्मम हत्या, पटना के पीरबहोर में पुलिस को दौड़ाकर पीटा जाना, बाढ़ कोर्ट के हाजत से तीन कुख्यात अपराधियों का भाग जाना, सिवान के बड़हरिया में महावीरी अखाड़ा जुलूस पर पथराव में दो पुलिसकर्मी सहित अन्य लोगों का जख्मी होना, सारण जिले में मढ़ौरा थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से 12.27 लाख रुपए लूटा जाना, पटना के आशियाना दीघा रोड में एक महिला की सोने की चेन झपटना, बी.एस.एन. एल. पटना के मुख्य दूरभाष केंद्र से ₹5 लाख की सामान की चोरी कर सेवा ठप करना, पटना के राजेंद्र नगर के फ्लैट से दवा व्यवसाई के ₹5 लाख की चोरी किया जाना, पटना के रूपसपुर में पेट्रोल पंप पर बदमाशों द्वारा हमला की कोशिश एवं नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में छह नर्स एवं पांच फर्जी पारा मेडिकल स्टाफ का पकड़ना, ये पूरे बिहार में रोज हो रहा है पीड़ित परिवारों के चितकार, रुदन, हत्या, लूट, बलात्कार एवं अपहरण सहित अनेका-अनेक अपराध दिखाई नहीं पड़ रहा है ऐसे घटनाओं के कुछ उदाहरण है जिसकी अनदेखी करते हुए मुख्यमंत्री जंगलराज नकार रहे हैं और जनता का राज बता रहें है। श्री सिन्हा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पूरी तरह भ्रमित है। इन्ही के उत्तराधिकारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व में सही कहा था कि यह थके हारे है अब इनसे शासन नहीं चल रहा है। जब तक मुख्य्मंत्री भ्रम जाल से बाहर नहीं होते हैं इन्हें राज्य में जनता की पीड़ा समझ में नहीं आएगी। इसीलिए अब जंगलराज को जनता राज बता रहें है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in