मनमोहक भव्य श्री राधा कृष्ण झांकियां के साथ नगर भ्रमण किया गया
देवभोग: सर्व यादव समाज ने विकास खंड स्तरीय श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव पंचम वर्ष हर्ष उल्लास एवं बड़े धूम धाम से मनाया गया । प्रथम दिवस गुरुवार, शाम 4 बजे कलश यात्रा, कीर्तन मंडली के साथ देवभोग, घोघर, लाटापारा एवं रात्रि कालीन, जाप कीर्तन, बनाबाड़ी द्वितीय दिवस शुक्रवार,10 से 11 बजे तक राधा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता 11 बजे से शोभा यात्रा दहीहांडी लूट, एवं दोपहर 2 बजे से महाप्रसाद सेवन एवं भंडारा किया गया।

प्रमुख रूप से उपस्थित संरक्षक -श्री वेणुधर यादव श्री कुंजल राम यादव, श्री बसंत यादव, श्री चिंतनलाल यादव, श्री कमल सिंह यादव। अध्यक्ष श्री महेश्वर यादव , उपाध्यक्ष श्री सुशील यादव, पुरन यादव, नंदू यादव, कोषाध्यक्ष सोहन यदु, सचिव राजेश यदु, सह सचिव दिनेश यदु, मंच संचालन सनत यादव, पुरषोत्तम गोपाल, मीडिया प्रभारी उमेश यादव, नागेश्वर मोरे, सलाहकार श्री दयानिधि यादव, राधेश्याम यादव, रुपचंद यादव, गुलाब यादव, उपेन्द्र यदु, योगेन्द्र यादव, श्रीमुखो यादव, जयकुमार यादव, नाभो यादव, गोसिंग यादव, धनेश्वर यादव, तिरनयादव, खामशिंग यादव, गुणसागर यादव, ललित यादव। भंडार गृह प्रमुख, श्री श्यामसुंदर यादव,श्री श्यामराव मोरे। भोजन व्यवस्था श्री राजेन्द्र यादव, गदाधर यादव, पुनीत, रूपधर, गजेन्द्र, दिनेश, केतन, मधु, घनश्याम, माधुरी, महेंद्र, यादव।

कार्यकारिणी सदस्य,श्री कुंजबिहारी, पुरन शिपाल, महादेव, डमरू, दुर्गाचरण, परमानंद, नीलांबर, प्रीतम, पारेश्वर, यशवंत, जगदीश, हरिचन्द्र , सनत, गौरव, उमाकांत, विष्णु, सियाराम, सुमित, बिलभद्र, रोहित, नीलेश, गोर्वधन, हेमंत यादव, उजल यादव सहित हजारों सर्व यादव समाज के समाज सेवियो की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

