पश्चिम ओडिशा से 200 व्यक्तियों के संघ पहुचे छापर राजस्तान

छापर (वर्धमान जैन): परम पूज्य प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में ओड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के यशस्वी अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी जैन के नेतृत्व में 200 व्यक्तियों का संघ राजस्तान- छापर पहुंचे। पूज्य गुरुदेव को पश्चिम ओड़ीसा में चातुर्मास करने हेतु पुरजोर अर्ज की । श्री अमित जी एवं श्वेता जी ने अपनी सुमधुर गीतिका के माध्यम से उत्कल वासियों की भावनाओं को श्री चरणों में अर्पित किए । इस अर्जी में ओड़ीसा प्रांतीय सभा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री मनसुख जी सेठिया । उन्होंने भी ओड़ीसा में गुरूदेव के चातुर्मास कराने हेतु निवेदन किया। वरिष्ठ श्रावक श्री तुलसीराम जी जैन महासभा ओड़िशा प्रभारी श्री छत्रपाल जी जैन एवं विनोद कुमार जैन बनमाली पैलेस के डायरेक्टर ने भी अपनी ओर से विनती किए।


प्रांतीय मंत्री अनूप कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कुशल संचालन किया। इस यात्र को सफल बनाने में जिन्होंने भी प्रतेक्ष्य अप्रतेक्ष्य रुप से सहयोग किया है उन सभी का हृदय से आभार।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in