गोपाला पुर मे ध्वजारोहण के पश्चात तिरंगा यात्रा

मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा गोपाला पुर के प्रधान द्वारा ग्राम सभा मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के पश्चात आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पंचायत भवन गोपाला पुर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी यह तिरंगा यात्रा गोपाला पुर विद्यालय पर समाप्त हुई, आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने भाषण मे ग्राम प्रधान विरेंद्र यादव ने सभी लोगो को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे विकास और जनता का विश्वास हासिल करने की जरूरत है, इस सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रवींद्र कुमार यादव (शारदा) ने कहा कि आज हम सभी को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिले 75 वर्ष पूरे हो गए इस खूबसूरत मौके पर राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर हम सभी को एक विशाल स्वतंत्र लोकतांत्रिक राष्ट्र प्रदान करने वाले महापुरुषो को नमन करता हू आप सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाए देता हू/ इन 75 वर्ष मे राष्ट्र ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान के क्षेत्र मे सराहनीय विकास किया है, ग्रामीण क्षेत्र मे तेज गति से विकास करने की जरूरत है ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए , राष्ट् पिता महात्मा गांधी जी कहा करते थे की गाव के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है आज खुशी का पल है हर घर, हर नगर, हर मोहल्ला तिरंगामय है इस अवसर पर राम कृपाल यादव रवीन्द्र कुमार यादव, सीताराम सरोज राघव राम, राम भरत दीपक, राम पाल राम आसरे यादव संजय यादव पंचायत मित्र श्रीमती सुषमा यादव, आशा कुमारी सुधा यादव, पंचायत डाटा इंट्री श्रीमती शशी यादव , रामसुख यादव कोटेदार अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in