हर घर तिरंगा के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिये ड्राईंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्र गान, राष्ट्रीय चिन्ह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषो के बारे में बच्चों को दिया गया ज्ञान

देवरिया (आशुतोष यादव): निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा बच्चों में उत्सव की भावना पैदा करने के लिये तिरंगा विषय पर बच्चों के लिये एक ड्राईंग प्रतियोगिता 10 अगस्त, 2022 को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा आज प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने केन्द्र के 03-06 आयुवर्ग के बच्चों को सुव्यवस्थित तरीके से बैठाकर बच्चों को राष्ट्रीय चिन्हों का ज्ञान कराया गया एंव प्रत्येक बच्चे को जनपद स्तर से प्राप्त कराये गये ड्राईंग पेपर पर उनके इच्छानुसार राष्ट्रीय चिन्ह का पेन्टिंग कराया गया।

इस अवसर का प्रस्तुततिकरण अत्यन्त ही मनमोहक हुआ जिसमें बच्चों द्वारा जोर शोर से प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय चिन्ह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषो के बारे में ज्ञान दिया गया। इसका पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं द्वारा किया गया। इसमें प्रत्येक परियोजना स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले 03 बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं जनपद स्तर पर भी 03 बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in