कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

पटना (रामजी प्रसाद): कृषि विभाग बिहार के सचिव डॉ सरवन ने आज कृषि भवन मीठापुर पटना के सभागार में कृषि विभाग के बावास संभाग द्वारा किसानों कृषक उत्पादक संगठनों निर्यातकों व्यापारियों आदि के क्षमता संवर्धन हेतु एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन श्रवण ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विभाग बिहार राज्य में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई है बिहार खाद्यान्न फसलों के उत्पादन में अग्रणी राज्य है। राज्य में कृषि उत्पादकों की उपज में विविधता लाने में भी काफी प्रगति हुई है वर्तमान में फलों और सब्जियों के उत्पादन में बिहार एक प्रमुख राज्य है। बिहार आज शाही लीची जर्दालू आम कतरनी चावल आदि जैसे विशिष्ट कृषि और बागवानी उत्पादों से अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in