श्योपुर: गरीब कल्याण पखवाडे के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानो के बैंक खातो में सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई। इस योजना के अंतर्गत दो-दो हजार रूपये का चैक प्राप्त करने वाले तहसील श्योपुर के ग्राम रामपुरा के निवासी किसान श्री हरिशंकर पुत्र श्री रामचरत जाट जो खेती में गेहू एवं धान की फसले बोते है। उन्हे सम्मान निधि 02 हजार रूपये का चैक मिला। तो उनके चेहरे पर खुशी लौटी।
जिले की तहसील श्योपुर के ग्राम रामपुरा के निवासी किसान श्री हरिशंकर पुत्र श्री रामचरत जाट ने बताया कि वह वर्ष में रबी एवं खरीफ सीजन में दो बार फसल की बोवनी करते है। बोवनी के लिए खाद बीज खरीदने के लिए उसे काफी कठिनाई का सामना करना पडता था। अब सीएम किसान सम्मान निधि योजना से 04 हजार रूपये एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 06 हजार रूपये सम्मान निधि उनके लिए मददगार सिद्ध हो रही है। वे आसानी से इन रूपयो की सहायता से खाद-बीज का प्रबंध कर सकेगे। और साल भर उनके हाथ में पैसा रहेगा।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट एवं एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्योपुर तहसील के ग्राम रामपुरा के किसान श्री हरिशंकर पुत्र श्री रामचरत जाट को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 02 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। इस चैक को प्राप्त कर रामपुरा के किसान श्री हरिशंकर पुत्र श्री रामचरत जाट में चेहरे पर खुशी लौट आई। और वे प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चैहान की योजना के प्रति काफी प्रफुल्लित हो रहे थे।
श्योपुर जिले की श्योपुर तहसील के ग्राम रामपुरा के निवासी किसान श्री हरिशंकर पुत्र श्री रामचरत जाट ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अतंर्गत मुझे सम्मान निधि के रूप में 02 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। साथ ही इस सम्मान निधि की राशि से मैं अपने कृषि संबंधी कार्य करने में सहायक बनूगा। और मुझे किसी से कर्ज लेने की आवश्यकता नही पडेगी। जिसके लिए मैं मप्र सरकार, जिला प्रशासन का आभारी रहूगा।
मध्य प्रदेश श्योपुर से आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

