19 जून को प्रदेश स्तरीय मगधा यादव समाज की बैठक होगा धवलपुर पारा गांव में
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय मगधा यादव समाज ने कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारीयो का चैन दिनांक 19.06.2022 दिन रविवार को बैठक रखा गया है। छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज ने भी अब कमर कस लिया है,समाज को नई दिशा में लेने की एकता भाव दिखाने की एवं युवा पीढ़ी एवं समाज को विकास की ओर ले जाने की । पहली बार है जो प्रदेश स्तरीय मगधा यादव समाज का बैठक ओर संगठन की मजबूती के लिए नव नियुक्त पदा अधिकारियों एवं कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय मगधा यादव समाज को आगे बढ़ाने के लिए एवं नई दिशा में लेने के लिए महासमुंद जिले के समाज सेवी श्री राजेश कुमार यादव श्री शरद यादव, श्री हरिशंकर यादव, श्री कार्तिक राम यादव, पवन यादव, दीपू यादव एवं सैकड़ों समाज सेवी मिलकर श्री श्री नर्सिंग नाथ धार्मिक स्थल ओडिसा में आयोजित करवाया था। दूसरी बार बैठक गरियाबंद जिले के धवलपुर पारागांव के राधा कृष्ण मंदिर में बैठक रखा गया है । गरियाबंद एवं महासमुंद जिले के हर ब्लाक से तीन से चार कार्यकारणी सदस्य लिया गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

