बिहार प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन

पटना (रामजी प्रसाद): ई.डी. द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी को लगातार पूछताछ कर परेशान करने एवं पूरे बिहार में भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना -सेना में संविदा पर 4 वर्ष के लिए बहाली के विरोध में युवाओं के समर्थन में आज पूर्वाह्न 11 बजे इनकम टैक्स गोलम्बर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी एवं पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस-1 के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने किया। उक्त अवसर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि कल दिनांक 18 जून, 22 को सड़क जाम कार्यक्रम दिनांक 19 जून से 25 जून, 22 तक प्रखंड स्तर पर पदयात्रा एवं दिनांक 25 जून से 15 जुलाई तक डोर-टू-डोर कम्पैन कार्यक्रम कर नेशनल हेराल्ड पर ई.डी. द्वारा किये जा रहे पूछताछ को जनता के बीच सार्वजनिक किया जायेगा एवं अग्निपथ योजना पर जनता से आम राय लेकर युवाओं के समर्थन में पटना महानगर कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले 8 साल में सबसे युवा देश को बेरोजगारी व अनपढ़ता के अंधकार में झोंका, अर्श से फर्श के आठ वर्ष-गर्त में अर्थव्यवथा, आमदनी नहीं हुई दोगुना, दर्द दिया सौ गुना। शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट, विकास से नहीं नाता, बस नफरत फैलाना आता इन्हीं बातों को केन्द्र सरकार चरितार्थ कर रही है।

पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस-1 के अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने कहा कि पिछले 8 साल में भाजपा सरकार हर स्तर पर विफल साबित हुई है। चाहे वो नोटबंदी, जी.एस.टी., जैसे आर्थिक मसले हों या फिर खेती किसानी से जुड़े किसान बिल का मुद्दा हो, चाहे देश में सामाजिक सौहार्द्र का मसला हो या फिर महिला सुरक्षा का मसला हो। सरकार तमाम मसलो पर फिसड्डी साबित हुई है। आज की मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी विफलता विदेश नीति और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में देखने को मिली। जहां ये अपने पड़ोसी मुल्कों से बेहतर सबंध स्थापित करने में नाकाम रहे वहीं चायना और पाकिस्तान इनको आंख दिखाता रहा।

पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, राजेश यादव, विकास वर्मा, निधि पाण्डे, अशोक यादव, दीपक शर्मा, नागेन्द्र कुमार विकल, सुधीर शर्मा, इबरार रजा, विमलेश तिवारी, मनीष गौतम, पवन कुमार, जन्मेजय कुमार, मुकुल यादव, पूनम यादव, विशाल यादव, साहिल शर्मा,कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, राजेन्द्र चैधरी, सत्येन्द्र कुमार सिंह के अलावे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in