देवरिया (आशुतोष यादव): थानाध्यक्ष मईल मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि वाहन चेकिंग के दौरान मईल तिराहे के पास से 01 अदद पिकप नं0 UP UP-52 AT-3460 से 07 राशि गोवंशीय पशु लदे हुए पकड़े गये। बरामद पशुओं व वाहन को कब्जे में लेते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता क्रमशः 1-अजहर अली पुत्र हकीम उर्फ मटर अली सा0 डुमरी थाना भलुअनी जनपद देवरिया 2- अलाउद्दीन अली पुत्र हबीब अली 3- सहाबुद्दीन अली पुत्र स्व0 हमीद अली सा0 लहसनी मठिया थाना नगरा जनपद बलिया । बताया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मईल पुलिस द्वारा धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. थानाध्यक्ष अनिल कुमार थाना मईल देवरिया
2.व0उ0नि0 महेन्द्र प्रकाश सिंह थाना मईल देवरिया
3.हे0का0 हरिशंकर यादव थाना मईल देवरिया
4.का0 धर्मेन्द्र यादव थाना मईल देवरिया

