जनसंपर्क अधिकारी मृगेन्द्र सिंह सोरी का हुआ कोरबा स्थान्तर
गरियाबंद: जनसंपर्क विभाग के 15 अधिकारियों का प्रशासनिक स्थान्तरण सूची जारी किया गया है । जिसमे गरियाबंद जिले में पदस्थ उप संचालक जनसंपर्क विभाग , मृगेन्द्र सिंह सोरी को कोरबा भेजा गया है उनकी जगह अब गरियाबंद जिले की नए जनसपंर्क अधिकारी श्रीमति अंजू नायक होंगी । यह आदेश दिनाक 10 / 06/ 2022 को उमेश कुमार मिश्रा सयुक्त सचिव जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

