पटना (रामजी प्रसाद): जिस तरह से भारतीय सेना में सभी जातियों के अपने अपने अलग से रेजिमेंट बने हुए हैं जैसे गुरखा रेजिमेंट, राजपूत रेजीमेंट जिसको लेकर अब अहीर रेजिमेंट की मांग भी तेज होने लगी है। आपको बता दें कि पिछले 4 सालों से हरियाणा के दौला खेड़ा में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। उसका असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि देश के परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने शरीर में 15 गोलियां खाई थी गोली लगने के बाद भी मौत उनसे कोसों दूर रही। अब उन्हें संयुक्त अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद योगेंद्र यादव जी का बिहार की पावन धरती पर पहला दौरा है।

सबसे पहले वह बिहार के पूर्णिया जिले में एक 11 जून को आगामी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और उसके बाद वैशाली के हाजीपुर में 12 जून को अपने कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट की हवा को और तेज धार देंगे। जैसे ही वह आज पटना एयरपोर्ट पर उतरे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तमाम सम्मानित सदस्य उनकी अगुवाई में खड़े रहे और उन्हें गुलदस्ता और फूल माला देकर सम्मानित किया और जोश खरोश के साथ उनके लिए नारे भी लगाए गए। इसमें यादव महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव जी, झारखंड बिहार के प्रभावी श्याम नंदन यादव, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजनी रंजन बब्बन यादव, युवा के प्रदेश सचिव रामजी प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

