पटना (रामजी प्रसाद): राष्ट्रीय अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के द्वारा बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में जय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अतिथि संघर्ष मोर्चा के बिहार के बैनर तले 20 सूत्री मांगों के साथ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के तमाम जिले से आकर लोगों ने सहभागिता की। हाल के दिनों में अत्यंत पिछड़ा समाज के लोगों के साथ जुल्म हत्या बलात्कार शोषण एवं हकमारी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और सरकार तथा प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। जिसके फलस्वरूप अति पिछड़ा समाज के लोगों में काफी आक्रोश है बिहार के कोने-कोने से यह आक्रोश आंदोलन का रूप लेने लगा है। यदि समय रहते सरकार व प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन भी हो सकता है।

