रायपुर/मैनपुर: आये दिन आप लोगो ने देखा होगा किसी भी नेता हो जनप्रतिनिधि जिस किसी का भी जन्मदिन का अवसर आया है तो, हर किसी ने, पार्टी के अनुसार चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या अन्य पार्टी जन्मदिन के अवसर पर बल्ड डोनेट कर या फ़ल वितरण कर जन्मदिन धुमधाम से मनाया जाता है, लेकिन यहा कुछ बात और अलग ही है आप को बता दे।
मैनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गुड़भेली के आसमती यादव पति चौहान यादव जिसे ब्लड की अति आवश्यकता थी जो कि कलाहान्डी ओडिसा धर्मगढ के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती थी जो कि बहुत नाजुक स्थिति में थी।जैसे हि सोसल मीडिया ( वाट्सप ) के जरिये पता चला की एक महिला को B पोजिटिव बल्ड की जरूरत है।
वैसे ही ग्राम उरमाल के युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता देवान्द राजपुत जो लोगो की मदद के लिए हमेशा आगे रहते है उनको वाट्सप गुर्प के माध्यम से पता चला कि एक महिला को अति आवस्यक बल्ड की जरूरत है उन्होने अपने निजी बाईक मे लगभग 40 km का सफ़र तय कर ओडिसा जाके रक्तदान व फ़ल देकर महिला से हाल चाल पुछ कर जल्दि ठिक होने की शुभकामनाएं दिया व महिला को एक नया जीवनदान दिया। साथ हि देवान्द राजपुत ने बताया अब तक सोसल मीडिया के जरिये लगभग 10 ऐसे परिवार को जो कि आर्थिक परिस्थिति से जुझते रहते है और उनको बल्ड की आवश्यकता रही हो उनकी मैं अभी तक मदद कर चुका हु और मेरा यही सोच है की भी मेरे को इस तरह का मौका मिलता रहे मैं जरुर करूंगा। उन्होने यह भी कहा सभी युवा व सथियो से जितना हो सके रक्तदान करे रक्तदान एक महादान लोगो की जरूरत के समय आप जरुर रक्तदान करे बताया ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation