● बूटी बोरी मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन और जन आक्रोश संस्था का सराहनीय पहल
नागपुर, (सुरेश यादव): बूटी बोरी मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के एक कार्यक्रम मे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित नागपुर की डी वाय एसपी पूजा गायकवाड ने अपने भाषण मे सड़क दुर्घटना मे हो रही मौत पर चिन्ता जताते हुए इस तरह की दुर्घटना की संख्या मे कमी लाने और लोगो को जागरूक करने की बात रखी थी, उसी दौरान बूटी बोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खण्डेलवाल ने इस अभियान मे सहयोग करने का वादा किया था, आज नागपुर मे यातायात नियम का सख्ती से पालन करने के लिए और लोगो को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान डी वाय एसपी पूजा गायकवाड के मार्गदर्शन मे चलाया गया जिसमे हेल्मेट न लगाने वाले दुपहिया वाहन चालक पर दंडात्मक कारवाई कर उन्हे बूटी बोरी एसोसिएशन की तरफ से निशुल्क हेल्मेट वितरण किया गया, बेहतरीन क्वालिटी और आईएसआई मार्क वाले हेल्मेट पाकर दुपहिया वाहन चालक के चेहरे खुशी से खिल गये और इस सराहनीय कार्य के लिए डी वाय एसपी पूजा गायकवाड, बूटी बोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खण्डेलवाल और जन आक्रोश संस्था को धन्यवाद दिया, इस दौरान जन आक्रोश संस्था ने वाहन चालक को यातायात नियम की जानकारी और दुर्घटना से बचने के उपाय भी बताए जन आक्रोश संस्था के उप अध्यक्ष श्याम भालेराव , वरिष्ठ सदस्य अशोक मराठे, ललित तापसे , सुभाष लोनकर और बूटी बोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी शशिकांत कोठारकर ,ससीन अग्रवाल, नितिन गुजेलवार ,पुनीत महाजन, हितेश अग्रवाल,युवराज व्यास,आशीष दशष्ट्रा ,रवि सिंह ,रुचिर गुप्ता, विजय अग्रवाल ,अनिल जादव उपस्थित थे, इस सहयोग के लिए डी वाय एसपी पूजा गायकवाड ने बूटी बोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और जन आक्रोश संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी की समाजसेवा सराहनीय है।