● परियोजनाओ को तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश
देवरिया, (आशुतोष यादव): जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की योजनाओं को पूरा करने में तनिक भी कोताही न बरती जाए और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य को पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने भाटपाररानी में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे आईटीआई की धीमी निर्माण प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रोजेक्ट का यूसी जारी नहीं हुआ है, जो कि लापरवाही को परिलक्षित करता है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मल्हना-मल्हनी स्टेडियम का निर्माण समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया। सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच नियमित अंतराल पर लैब से कराई जाए, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने रामचंद्र विद्यार्थी शहीद स्मारक परियोजना के होने के उपरांत गांधी आश्रम को एक अलग से संपर्क मार्ग उपलब्ध कराने की योजना बनाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जनपद में यूरिया की उपलब्धता सभी ब्लॉकों में सुनिश्चित कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सचिव बार एवं समिति वार डाटाबेस तैयार करने के लिए कहा, जिससे क्षेत्रवार यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष 2753 पुरुष एवं महिलाओं की नसबंदी की गई है जो कि काफी कम है। जिलाधिकारी ने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, गड्ढा मुक्त सड़क एवं निर्माण कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक संजय पांडेय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी कमल किशोर, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर राकेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, सहायक उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।