मैनपुर: जिला गरियाबंद के शक्तिपीठ देवभोग व काण्डेकेला के संयुक्त प्रयास से शक्तीपीठ काण्डेकेला में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें दोनों ब्लॉक के 134 माताओं -बहनों ने भाग लिया ।
शांतिकुंज टोली प्रमुख रुक्मणि बंछोर,सहयोगी श्रीमती गायत्री बोदले,श्रीमती चंद्रकला व श्रीमती एम कुमारी ने दो दिन तक सहज भाव से बलिवैश्य, सूक्ष्म व दीप यज्ञ, गर्भ संस्कार, जन्मदिन संस्कार, बाल संस्कार शाला चलाना, माता भगवती बाड़ी, तूलसीरोपण, वृक्षारोपण, गायत्री मंत्र लेखन, जाप आदि सभी कार्यों को विस्तार समझाया।
कक्षा व्यवस्था में श्रीमती अरुणा यादव एवं देवाहुती यादव, मथुरा यादव सपना सोना, मणि अग्रवाल, देवकुमारी यादव की महत्वपूर्ण स्थान रहा।सहयोग श्री बलराम साहू जी।
प्रमुख रूप से काण्डेकेला के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री के एस शांडिल्य, श्री सुफेद श्री उमाशंकर हंसराज, परीव्राजक श्री जुगेश्वर नाग, ट्रष्टी श्री केनुराम यादव, ब्लॉक समन्वय श्री दिलीप कुमार सिन्हा, सह समन्वयक श्री देव शरण साहू, कोष प्रभारी श्री वरुण चक्रधारी, लिपिक डोमार सिन्हा युवाप्रकोष्ठ श्री पुलस्त साहू,नारायण कश्यप, दुल्लु यादव, प्रेम चक्रधारी, हीरक प्रभारी श्री केशव कश्यप, प्यारे लाल, मकरध्वज, शिवराज, शिवकुमार, दाऊ लाल, शेखर चंद , टेक राम, श्याम सुंदर, दशरथ सिन्हा , सुमंत पवन यादव व समस्त हीरक प्रभारी , देवभोग से ट्रष्टी श्री दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, श्री शेखर सोनवानी और ब्लॉक समन्वयक श्री चरण यादव जी की प्रमुख भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation