प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओ को बधाई देते हुए मानधाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि देश और समाज के चतुर्मुखी विकास मे इस देश के चौथे स्तम्भ की सराहनीय भूमिका रही है। पत्रकार बंधु हमेशा-हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ और विकास कार्य मे पारदर्शिता को लेकर जनता को आइना दिखाने का काम अपनी लेखनी के द्वारा करते रहे है , पत्रकार बंधुओ, इस देश की पत्रकारिता, भारतीय प्रेस के योगदान को भुलाया नही जा सकता और इनके बगैर एक खूबसूरत लोकतंत्र की कल्पना भी नही की जा सकती है। पत्रकार बंधुओ ने अपने वर्तमान की चिन्ता न करते हुए देश और समाज के भविष्य को संवारने का काम हमेशा किया है। आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओ को बधाई और शुभकामनाये देते हुए सभी पत्रकार बंधुओ का राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन करता हू।