अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 98वां स्थापना दिवस मनाया गया

कटक: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 98वां स्थापना दिवस कटक के 42 मौज़ा यशोदा गार्डन में मनाया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट की स्थापना, जाति-आधारित जनगणना दावे के साथ यादव समुदाय में विभिन्न सुधारों की आवश्यकता पर चर्चा की गई। सभी प्रादेशिक महासभाओं पर भी चर्चा हुई। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शतवार्षिकी मनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उत्कल यादव महासभा के अध्यक्ष आशीर्वाद बेहेरा ने स्वागत भाषण दिया, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष बेहेरा, पूर्व विधायक एवं उत्कल यादव महासभा के प्रमुख उपदेष्टा धर्मानंद बेहेरा और उत्कल यादव महासभा के महासचिव लम्बोदर निआल ने सभा को संबोधित किया।

बैठक में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बसन भाई अहीर, पूर्व मंत्री अरुण यादव, संरक्षक कांति सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष स्वपन कुमार घोष, उपाध्यक्ष एवं सांसद सुखराम सिंह, पूर्व सांसद डॉ. करन सिंह, नबाब सिंह, डी बासुदेबेलू, सोम प्रकाश यादव, सत्य प्रकाश सिंह, नवाब सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी, आर लक्ष्मण यादव, दिनेश यादव, पूवन यादव, प्रफुल्ल कुमार दास, जगदीश यादव, सचिव केपी यादव, राष्ट्रीय महिला सेल अध्यक्षा पूर्णिमा कृष्णप्पा और कई राष्ट्रीय कार्यकर्ता मंच पर थे।

सम्मेलन में पूरे भारत के प्रादेशिक अध्यक्ष, महासचिव, राष्ट्रीय कार्यकर्ता और विभिन्न सेल के सदस्य शामिल हुए। भुवनेश्वर महानगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर सुलोचना दास, भवानीपटना नगर पालिका अध्यक्षा संयुक्ता बेहेरा, बरगढ़ नगर पालिका अध्यक्षा कल्पना माझी, तालचेर नगर पालिका अध्यक्ष पबित्र भूतिआ, गुणपुर एनएसी अध्यक्षा ममता गौड़, बरपाली एनएसी अध्यक्ष दिनेश गहीर, पुरुषोत्तमपुर एनएसी अध्यक्षा प्रियंका गौड़, केसिंगा एनएसी अध्यक्ष नृपराज यादव, कामाक्षा एनएसी अध्यक्ष धर्मानंद परिडा, रणपुर ब्लॉक अध्यक्षा निर्मला बेहेरा, बड़चणा ब्लॉक अध्यक्षा मिनती सेनापति, टांगी चौद्वार ब्लॉक अध्यक्षा मीनाक्षी दास, आनंदपुर ब्लॉक अध्यक्षा अंजना बारिक, सुवर्णपुर ब्लॉक डीआरडीए अध्यक्षा सपुर ठेला, कटक ज़िला परिषद उपाध्यक्षा सुभद्रा दास, भुवनेश्वर महानगर निगम के कॉर्पोरेटर राजकिशोर दास, शिव प्रसाद बेहेरा, बंदिता पाल और अजीत बेहेरा, कटक महानगर निगम के कॉर्पोरेटर बसंत बेहेरा, गोपाल बेहेरा और जनार्दन बेहेरा को सम्मानित किया गया।

उत्कल यादव महासभा की ओर से राज्य सचिव कीर्तन नाएक, चिन्मय दास, हुर्शिकेश गौड़, मित्रभानी महकुड, राजू घीभेला, बिरंची दर्का व अन्य सदस्यों ने मंच पर अतिथियों का अभिनंदन किया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा युवा अध्यक्ष इं. प्रदीप कुमार बेहेरा ने कार्यक्रम संचालन किया था। उत्कल यादव महासभा के महासचिव प्रदीप बेहेरा, राज्य युवा समन्वयक नंदलाल सिंह व कटक जिला यादव महासभा महासचिव समरजीत बेहेरा ने आयोजन में सहयोग किया। शाम को ओडिशी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें यादव संस्कृति का अनूठा विभाव लउडी खेल शामिल था ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in