यदु न्यूज़ नेशन समाचार का असर
गत 20 दिन के अंदर जेसीबी सहित करीब 9 वाहन जब्द किया हुआ
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nMyuKzEG1yM[/embedyt]
(Click here to see Video 👆)
होजाई: गत कुछ महीनों से होजाई जिला वन विभाग के अधिकारि पुलक चौढ़ुरी के साथ भू माफियाओ के मिलीभगत से अवैध रूप से जमीन खान किया जा रहा था। जिसका समाचार यदु न्यूज़ नेशन ने प्रकाशित किया जिसके बाद असम के होजाई वन विभाग में खलबली मची।
होजाई वन विभाग के इलाका इंचार्ज विर्ती इंगतिपी ने अभियान चलाकर जेसीबी सहित कई वाहन जब्द किया । होजाई वन विभाग के एरिया इंचार्ज विर्ती इंगतिपी के ऊपर यदु न्यूज़ नेशन समाचार पब्लिश किया जिसके दबाव आने के बाद इसी नवंबर महीने के अंदर विर्ती इंगतिपी ने जेसीबी सहित 20 वाहन जब्द किया ।
पुलक चौधरी जिस दिन से होजाई वन विभाग के अधिकारी के रूप में दायित्व भार ग्रहण किया उसके बाद से ही वन माफिया के साथ – साथ भू माफियाओ ने पुलक चौधुरि के नेतृत्व में होजाई जिला के अंतर्गत कई स्थानों पर सरकारी जमीन को अवैध रूप से खनन कर कमाई जा जरिया बना लिया था।स्थानीय लोगों ने सरकार से वन अधिकारी पुलक चौधरी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।
होजाई (असम) से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation