कंपनी ने बिना नोटिस किया 70 मजदूरों को बाहर
साँवेर क्षेत्र के पालिया चौराहा स्थित प्रिंसीटैक्स कंपनी ने बिना किसी नोटिस व सूचना के अचानक करीब 70 से अधिक लोगों को काम से निकाला तो आक्रोशित मजदूरों ने किया कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन की जमकर नारेबाजी। जी हां लंबे समय से लॉकडाउन के चलते जहां लोग बेरोजगार अपने घरों में बैठे थे और घर का गुजारा चलाने के लिए परेशान थे इसी के चलते अनलॉक हुए शहर में कंपनियां शुरू हुई लेकिन इंदौर शहर के पालिया चौराहा स्थित साँवेर क्षेत्र में प्रेसीटेक्स कंपनी ने अचानक करीब 70 से अधिक मजदूर वर्ग के लोगों को अचानक कंपनी से बाहर कर दिया। जिसके बाद बेरोजगार लोग परेशान होने लगे। जब उन्होंने कंपनी के मैनेजर से इस बात को लेकर सवाल किया तो उन्हें संतुष्टि पूर्वक जवाब भी कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने कंपनी के बाहर गेट पर धरना प्रदर्शन किया और कंपनी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दोपहर में जहां बाणगंगा पुलिस मौके पर आए और उन्हें धरना प्रदर्शन बंद करने को कहा। लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कलेक्टर मनीष सिंह को इसकी सूचना दी गई।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JnZebgyJn50[/embedyt]
(Click hiar to see Video)
कलेक्टर के निर्देश के बाद कंपनी के मजदूरों की बात को परेशानी समझने के लिए लेबर अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और सभी लेबरों के बयान भी लिए। वहीं कंपनी के मैनेजर से भी इस बारे में बात की गई । पीड़ित मजदूरों के साथ किसान कांग्रेस नेता प्रदीप गिरी अन्य लोग ने आवाज उठाई और धरना प्रदर्शन में उनका साथ दिया। इस पूरे घटनाक्रम मैं एक बात साफ तौर पर दिखाई दी मजदूरों की परेशानी यह थी कि अचानक वह बेरोजगार हो गए हैं और अब उन्हें फिर काम की तलाश करनी होगी। ऐसे में कंपनी पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है यह आने वाला समय बताएगा।
मध्यप्रदेश सांवेर से आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज़ नेशन