पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के तत्वाधान में फ्रेजर रोड स्वामीनन्दन चौराहा स्थित कैपिटल टावर के पास प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं पदाधिकारियो की उपस्थिति में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर देश भर में चलाये जा रहे बृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज बृक्षारोपण पखवारा की शुरुआत नीम, पीपल और अमरूद का पेड़ लगाकर किया। सतीश राजू ने बताया कि ये अभियान आगामी 06 जुलाई तक चलता रहेगा। पटना के विभिन्न जगहों के अलावे प्रत्येक जिला में भी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बृक्षारोपण कार्य मे लगे हुए हैं। उक्त अवसर पर प्रदेश सह संयोजक राजेश यादव, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन, चंद्रमोहन किशोर, संजीव यादव, राजेश कुमार, शम्भू पासवान, रंजीत कुमार, कुशल कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अगला अभियान दिनांक 28 जून को कन्या आर्य विद्यालय मीठापुर में किया जायेगा।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation