होजाई: भाजपा के स्टार प्रचारक महन्त योगी आदित्यनाथ ने होजाई विधानसभा क्षेत्र के लंका खेल पथार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राम कृष्ण की धरती से महापुरुष शंकर देव की धरती होजाई में पदार्पण किया हूँ। शंकर देव् ने घुस पैठ की समस्या के प्रति जनता को सचेत किया था।
उन्होंने राष्ट्रवाद की अलग जगाई थी, वरना कांग्रेस के कारण असम की धरती कभी भी जा सकती थी।कांग्रेस ने कभी भी पुरबोत्तर के विकास पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण उग्रवाद एवं बेरोजगारी की समस्या पैदा हुई।भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत6 वर्षों में जो विकाश हुआ है उतना कांग्रेस 70 वर्षों में पुरबोत्तर में नही कर पाई।उन्होंने माँ कामाख्या का आशीर्वाद लेकर महाबाहु ब्रह्मपुत्र को नमन करते हुए भारत रत्न भूपेन हजारिका का गीत गाया।
उन्होंने भाजपा की जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जनता को विस्तृत रूप से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार आती है तो होजाई मे मेडिकल कालेज की स्थापना की जायेगी।उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से पार्टी उम्मीदवार होजाई से रामकृष्ण घोष एवं लामडिंग से शिबू मिश्र को विपुल मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
असम के होजाई जिला ब्यूरो राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation